Deepak Chahar's sister Malti reacts on news of CSK pacer tests positive for COVID-19 |वनइंडिया हिंदी

2020-08-30 84

Deepak Chahar's sister Malti reacts on news of CSK pacer tests positive for COVID-19. CSK pacer Deepak Chahar's sister Malti who has been a great source of inspiration for him has broken her silence on Saturday evening after her brother tested positive for coronavirus in UAE with less than three weeks to go for the start of the 13th season.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने इस साल कोरोना काल में आईपीएल को आयोजित करने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। उनकी मेहनत रंग भी लाई और भारत में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए इसे यूएई में कराने का फैसला किया गया। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आई जब पता चला कि उनके 13 सदस्य दुबई में कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आए हैं।

#DeepakChahar #MalatiChahar #CSK